कोटा , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में एक दिवसीय प्रवास के लिए कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं और सुझाव सुने और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई सामाजिक संस्थाओ, संगठन एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बिरला को जन्मदिवस की बधाई भी दी। श्री बिरला ने चार दिसम्बर को कोटा-बून्दी में रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। उन्होंने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें वह सामर्थ्य दें, जिससे वे हर चुनौती को पार कर आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित