बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में बिजली सुधार कार्य के दौरान एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया।

कल शाम हुए इस हादसे में लाइनमैन बिजली के खंभे से नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे आमला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे आगे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।

घायल लाइनमैन की पहचान कुंवरलाल भूमरकर (55), निवासी आमला के रूप में हुई है। वे सर्राफा मार्केट में बिजली के खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधार रहे थे।

बिजली विभाग के अधिकारी विलास उईके ने बताया कि उस समय मुख्य बिजली आपूर्ति बंद थी, लेकिन किसी इनवर्टर या अन्य उपकरण से आए रिटर्न करंट के कारण यह हादसा हुआ। विभाग ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित