चित्रकूट , अक्टूबर 14 -- ) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राजा बाबू त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी करप्शन टीम के प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि विद्युत लोड बढ़ाने को लेकर 6000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी और उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा था जिसको लेकर उसने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज की थी। योजना बनाकर के उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही कोतवाली भरत कूप में की गई है। एंटी करप्शन विभाग द्वारा चित्रकूट जनपद में 10 दिन के अंदर इस तरह की यह दूसरी कार्यवाही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित