श्रीगंगानगर , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक घरों में अवैध रूप से लगाये गये बिजली के तारों को काट दिया।

विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन तारों को सीधे बिजली के खंभों से घरों तक जोड़ा गया था, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान विद्युत थाने का स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा।

कार्रवाई का नेतृत्व चहल चौक सब स्टेशन में तैनात सहायक अभियंता पंकज जोशी ने किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 50 घरों के बिजली कनेक्शन पिछले काफी समय से बकाया बिलों के कारण काट दिये गये थे। इनमें से कई निवासियों ने बिल जमा करके कनेक्शन दोबारा जुड़वाने की बजाय, सीधे खंभों से तारें लगाकर बिजली चुराने का रास्ता अपनाया। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी इनके खिलाफ अभियान चलाये गये थे, लेकिन ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे।

आज की कार्रवाई में विद्युत निगम ने थोड़ा नरम रवैया अपनाते हुए, बिजली चोरी के लिए नियमानुसार वीसीआर (विजिलेंस चेक रिपोर्ट) भरने की बजाय,इन लोगों को एक अंतिम चेतावनी दी। अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि वे बकाया बिल जमा करवाकर नियमित उपभोक्ता बनें। वर्तमान में निगम द्वारा बकाया बिलों पर ब्याज और जुर्माने में विशेष छूट दी जा रही है, जिसका लाभ उठाकर वे अपनी स्थिति सुधार सकते हैं। इससे न केवल उनकी बिजली आपूर्ति बहाल होगी, बल्कि कानूनी कार्रवाई से भी बच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित