भरतपुर , नवम्बर 20 -- राजस्थान में करौली के अरावली नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली चोरी रोकने गये सतर्कता दल पर कुछ लोगों हमला कर दिया और पथराव करके दो सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि अरावली नगर क्षेत्र में दल ने जैसे ही बिजली चोरी की जांच और कार्रवाई शुरू की। कुछ लोगों ने अचानक पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पथराव में दल के दो वाहनों को नुकसान पहुंचा। सुरक्षा कारणों से दल को तुरंत मौके से हटना पड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतर्कता दल ने घटना की जानकारी दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करके आगे कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित