मैहर , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेती कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई।रामनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर शाम अरगट गांव में अचानक हुई बेमौसम बारिश से बचने की खातिर खेत में काम कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे जा कर खडे हो गये। बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से रामबाई (45) व विकास बैस (38) नाम के किसान की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हैं।
इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अन्य घटना में भी गाज गिरने से एक महिला की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार इसी दौरान हिनौती गांव की बेटू बाई की मौत भी बिजली गिरने से हो गई। महिला अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित