सतना , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई, जिससे 30 से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए।
नागौद पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 32 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस आमा गांव से रीवा जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस बल और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित