जयपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में नागौर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत पुलिस ने अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के शातिर सदस्य और 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी मूलचंद मूल्या को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बुधवार को बताया कि 11 अप्रैल को कुरडाया गांव में एक मकान के ताले तोड़कर चोरी की गयी थी। पीड़ित परमा देवी के अनुसार चोर दिन के समय उनके घर से करीब 30 लाख रुपये कीमत का 30 तोला सोना, 900 ग्राम चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चुरा ले गए थे। इस मामले में गिरोह के तीन सदस्य नन्दाराम, हंसराज, और शेरू को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुखबिर की सूचना पर मूलचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मूलचंद उर्फ मूल्या का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है, जिसमें लूट, डकैती और यौन उत्पीड़न (पोक्सो एक्ट) जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी से नागौर, डीडवाना, जयपुर और आसपास के जिलों में हुई चोरी और नकबजनी की कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित