श्रीगंगानगर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में राजस्थान बाल अधिकारिता विभाग एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जवाहरनगर गगन पथ पर स्थित अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में एक बाल जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संष्गोष्ठी में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर के अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक ने बालकों पर हो रहे विभिन्न प्रकार के शोषणों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें बालकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनका संरक्षण करना होगा । मोबाइल फोन के कारण होने वाले कई अपराधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभिवावकों को इस पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए। बालक मोबाइल का दुरुपयोग नहीं करें ।

विशिष्ट अतिथि यातायात थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजेश ने समाज में बढ़ रहे अपराधों का जिक्र करते हुए सायबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट और धोखाधड़ी के नए नए तरीकों की जानकारी देते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सावधान एवं सचेत रहकर किस प्रकार बच्चे के साथ बड़ों को भी अपराधों से बचाया जा सकता है, इस बारे में विस्तार से समझाया ।

बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. रामप्रकाश शर्मा ने बालकों को उनके विभिन्न अधिकारों से परिचित करवाते हुए समाज में निरन्तर बढ़ रही बाल भिक्षावृति, बालश्रम, बाल पलायन, बाल नशा एवं बाल विवाह जैसी समस्याओं को समाज और राष्ट्र के लिये घातक बताते हुए उनसे बचने के लिए मार्ग सुझाए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित