दरभंगा , नवम्बर 22 -- महिला क्लब दरभंगा की अध्यक्ष वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर पुष्पा झा ने शनिवार को कहा कि बालिकाओं का किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण जीवन चरण है, जिसमें बालिकाओं में शारीरिक मानसिक और भावनात्मक परिवर्तन होते हैं।

डॉ. झा ने स्थानीय डॉन बॉस्को स्कूल की बालिकाओं के साथ बालिकाओं में किशोरावस्था : परिवर्तन और समस्याओं का निदान विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि बालिकाओं का किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण जीवन चरण है। उन्होंने कहा कि यह वह समय होता है जब बालिकाएं अपने शरीर में हो रहे परिवर्तन को समझने और स्वीकार करने की कोशिश करती है। इस चरण में बालिकाएं कई समस्याओं का सामना भी करती हैं जिसका निदान करना आवश्यक है।

वरीय महिला चिकित्सक डॉ. नूतन राय ने किशोरावस्था में मासिक धर्म की समस्या का निदान और सर्वाइकल कैंसर एंड वैक्सीनेशन के प्रति बालिकाओं को जागरुक करते हुए बताया कि किशोरावस्था में मासिक धर्म की समस्या एक आम समस्या है, जिसका निदान करना आवश्यक है। मासिक धर्म की समस्या के कारणों में हार्मोनल असंतुलन, तनाव, और अन्य चिकित्सा स्थितियां शामिल हो सकती हैं।

डॉ.राय ने मासिक धर्म की समस्या के लक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉक्टर से परामर्श लें और अपने लक्षणों के बारे में चर्चा करें।हार्मोनल परीक्षण और अन्य चिकित्सा परीक्षण कराएं। साथ ही तनाव और चिंता को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन का अभ्यास करें। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय के निचले हिस्से में होता है। यह कैंसर ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के कारण होता है।

महिला क्लब की सचिव राजकुमारी मारीवाला ने कहा कि किशोरावस्था एक परिवर्तनकारी यात्रा है। सही जानकारी चिकित्सकीय मार्गदर्शन और भावनात्मक समर्थन के साथ बालिकाएं इस चरण को सफलतापूर्वक पर कर एक स्वस्थ और आत्मविश्वासी व्यस्क बन सकती हैं। माता-पिता, शिक्षकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वह इस संवेदनशील समय में बालिकाओं को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करें।

डॉन बॉस्को स्कूल की निदेशक शरबत यासमीन ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओ के प्रति महिला क्लब की सजगता पर महिला क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आज के जागरूकता कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिला क्लब से नियमित रूप से बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने का अनुरोध भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित