भरतपुर , दिसंबर 23 -- राजस्थान में डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांव से लापता हुये चार वर्षीय बालक की हत्या के मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बालक के साथ दुष्कृत्य करने के उद्देश्य से सरसों के खेत में ले जाकर उसकी 16 दिसंबर को गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरसों के खेत में बालक का शव बरामद किया था। पुलिस आरोपी नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित