भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में भरतपुर के वैर थाना क्षेत्र में करीब पौने चार वर्ष पहले एक बालक की सिर काटकर की गयी हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दिसम्बर 2021 में लापता हुए गोलू पुत्र बलवीर की धड़ से अलग हुआ सिर करीब तीन सप्ताह बाद नौ जनवरी 2022 को गांव के पास जंगल से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ की और उनका पॉलिग्राफी, ब्रेन मैपिंग एवं नार्को टेस्ट तक करवाया, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव के ही तांत्रिक विजयसिंह जाटव (68) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी विजयसिंह ने बताया कि बालक के पिता बलवीर का एक महिला से प्रेम संबंध था और वह खुद भी उसी महिला के संपर्क में आना चाहता था। जब उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला तो उसने इन्कार कर दिया और गांव में शिकायत की धमकी दी। इससे नाराज़ होकर उसने 18 दिसंबर 2021 को बलवीर के दो वर्षीय पुत्र गोलू का अपहरण किया और धारदार हथियार से उसका सिर काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से अभी और पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित