जयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जोधपुर स्थित बार काउंसिल कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार को कार्यदिवस घोषित किए जाने पर उच्च न्यायालय से पुनर्विचार करने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
बारसंघ के सूत्रों ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों ने राज्यभर के न्यायालयों में विभिन्न प्रशासनिक प्रपत्रों पर अधिवक्ताओं से प्राप्त प्रतिवेदनों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि द्वितीय शनिवार को कार्यदिवस घोषित किए जाने से अधिवक्ताओं की कार्यक्षमता एवं व्यक्तिगत जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
समिति ने यह भी माना कि अधिवक्ताओं के लिए अनुकूल वातावरण, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन और गुणवत्तापूर्ण न्यायिक कार्य के लिए पर्याप्त अवकाश आवश्यक है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च न्यायालय से द्वितीय शनिवार को कार्यदिवस घोषित करने से संबंधित प्रशासनिक आदेशों/निर्णयों पर पुनर्विचार किये जाने का अनुरोध किया जायेगा। साथ ही भविष्य में न्यायिक कार्यप्रणाली से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पूर्व अधिवक्ता समुदाय से समुचित परामर्श सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, समिति द्वारा अधिवक्ताओं के नाम परिवर्तन संबंधी आवेदनों पर भी विचार कर उनका उचित निस्तारण किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित