मुंबई , दिसंबर 12 -- बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म बार्डर 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
टी सीरीज ने बार्डर 2 का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में सनी देओल, वरूण धवन,दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फौजी के किरदार में नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है, विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद, और साल का सबसे ग्रैंड टीजर लॉन्च, एक साथ, बार्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे आएगा।
फिल्म बार्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सह-निर्माता कृष्ण कुमार हैं। फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित