बाराबंकी , अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से ईको वैन में सवार 11 यात्री घायल हो गये जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुयी है।

सभी घायलों को रामनगर व बड़ागांव सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर लखनऊ से बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ग्राम सुरवारी के पास विपरीत दिशा से आ रही ईको वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति सहित 11 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, वहीं दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में सरोज पत्नी रामकुमार निवासी बसंतपुर (गोंडा), गोविंद पुत्र प्रेम (रामगांव बहराइच), चंदन पुत्र इंस्पेक्टर गोस्वामी (करनैलगंज), रामरती व इनके पति उधवराम (तिवारी बाजार तरबगंज), अरुण पुत्र पारस व पुत्री रेशमा (ललपुरवा), अग्रेंज (जरवल रोड), उषा पत्नी लक्ष्माराम (चैनपुरवा करनैलगंज), अलखराम पुत्र शंभू (परसौना) तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित