बाराबंकी , जनवरी 16 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव के पास गढ़ी प्रथम मोहल्ला निवासी मुन्नालाल का पुत्र विनय कुमार (26) बीती रात फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। परिजनों ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ती है। रात करीब 11 बजे विनय खेत पहुंचा था। खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से एक रस्सी लटक रही थी। रात में ओस गिरने के कारण रस्सी गीली हो गई थी। इसमें करंट उतर आया था। अंधेरे में विनय को इसका अंदाजा नहीं लगा पाया। जैसे ही वह उस रस्सी के संपर्क में आया, करंट लगा और वह वहीं पर गिर पड़ा।
आसपास के खेतों में फसल की रखवाली कर रहे दो अन्य लोग भी थे। काफी देर तक जब उन्होंने विनय की टॉर्च की रोशनी नहीं देखी तो चिंता हुई। वे लोग उसके खेत की ओर पहुंचे तो देखा कि विनय जमीन पर पड़ा है। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित