बाराबंकी , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी ने रविवार देर रात अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैपुलिस सूत्रों ने बताया कि नीरज जैन (50) लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में परिवार सहित रह रहे थे। उन्होंने घर पर ही खुद को गोली मार ली। सूत्रों के मुताबिक, मौके से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है, पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है।

बताया जा रहा है कि मृतक का कई लोगों से रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा था और वसूली को लेकर कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित