-रंगोली व मानव श्रृंखला से दिया जागरूकता का संदेशबारां , नवम्बर 10 -- राजस्थान में जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार अंता स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वीप सह प्रभारी अमित भार्गव ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता का दायित्व है कि वह किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव से मुक्त होकर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान करें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी छात्राओं ने रंगोली सजाकर और मेहंदी के माध्यम से "मतदान दिवस 11 नवंबर" और "मतदान जागरूकता" के संदेश अंकित करके आमजन को मतदान के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि यदि कोई प्रत्याशी पसंद न हो तो नोटा बटन दबाकर अपनी अभिव्यक्ति दर्ज कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित