बारां , जनवरी 26 -- राजस्थान में बारां जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को देशभक्ति के तरानों और उमंग के बीच उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं मलखंभ पर योगा के हैरतअंगेज करतबों ने अचंभित कर दिया। मार्च पास्ट में पुलिस बैंड की धुन पर कदमताल भी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला समारोह में जिला कलेक्टर रोहिताश्व कासिंह तोमर ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली।

कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात श्री तोमर ने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट जनरल परेड कमांडिंग ऑफिसर भजनलाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए गुजरी।

परेड में राजस्थान पुलिस सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस दल, राजस्थान गृह रक्षा दल, स्काउट सीनियर दल, स्काउट जूनियर दल, गाइड दल एवं राजस्थान पुलिस ब्रास बैंड ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

इस अवसर पर शहीद राजमल मीणा की पत्नी कमलेश मीणा, शहीद लादूराम की पत्नी मोत्या बाई, स्वतंत्रता सैनानी राधेश्याम भार्गव बटावदा पार का शाल एवं श्रीफल भेंट करके सम्मान किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और प्रतिभाओं को जिला कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं 26 जनवरी के अवसर पर लगातार 26 घंटे दौड़ लगाकर रिकार्ड बनाने वाले धावक मोहित सिंह हाड़ा का अतिथियों ने अभिनंदन किया। इससे पहले विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के करीब छह सौ विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित