भोपाल , जनवरी 7 -- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति देश और दुनिया की श्रद्धा और सम्मान की भावना को कोई मिटा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बापू अमर हैं और अमर रहेंगे।
रघु ठाकुर ने 5 जनवरी 2026 को समाचार पत्र में प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेख "भारत माता की करोड़ों संतानों के स्वाभिमान की गाथा है सोमनाथ" का उल्लेख करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने पर लिखे गए इस लेख में कहीं भी महात्मा गांधी का नाम नहीं लिया गया है, जबकि यह ऐतिहासिक तथ्य है कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने महात्मा गांधी की सहमति से ही प्रारंभ कराया था।
उन्होंने कहा कि प्रारंभ में पुनर्निर्माण सरकारी खर्च से कराने का विचार था, लेकिन बापू की सलाह पर यह निर्णय लिया गया कि धार्मिक स्थलों का निर्माण सरकारी खर्च से नहीं, बल्कि जनता और अनुयायियों के सहयोग से होना चाहिए। इसी सलाह को मानते हुए सरदार पटेल ने जनसहयोग से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया।
रघु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने लेख में लिखा है कि महमूद गजनवी लौटकर चला गया, लेकिन सोमनाथ के प्रति हमारी भावनाओं को नहीं छीन सका और आज भी यह मंदिर दुनिया को संदेश दे रहा है कि मिटाने की मानसिकता रखने वाले खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सही है और इसी संदर्भ में यह भी याद रखना चाहिए कि महात्मा गांधी के प्रति देश और दुनिया की श्रद्धा और सम्मान को भी कोई नहीं छीन सकता।
उन्होंने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री हों या उनकी मातृ संस्था, महात्मा गांधी की उपेक्षा या उन्हें भुलाने के कितने भी प्रयास किए जाएं, यह संभव नहीं है। जिस प्रकार विदेशी आक्रमणकारी सोमनाथ मंदिर के प्रति हमारी भावनाओं को नहीं मिटा सके, उसी प्रकार देशी वैचारिक आक्रमणकारी भी महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा और सम्मान को समाप्त नहीं कर सकते।
रघु ठाकुर ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों, सत्य, जीवन मूल्यों और विशालता को मिटाने का प्रयास न करें, क्योंकि बापू अमर हैं और अमर रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित