भरतपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में मल्हेला (मढ़ा) गांव में शुक्रवार सुबह एक पशु बाड़े में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार मवेशियों की जलकर मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आग से पशुबाड़ा मालिक किसान के हाथ भी झुलस गये। आसपास बंधे करीब 20 अन्य पशु समय रहते खोलकर सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये, लेकिन बाड़े में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

आग की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित