सिमडेगा , दिसम्बर 10 -- झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर साप्ताहिक बाजार में पर्स चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक सक्रिय पाकेटमार गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिमडेगा के एसपी एम. अर्शी ने आज बताया कि घटना 9 दिसंबर की है,जब सेमरकुदर निवासी सोहाती खड़िया ने थाना में आवेदन देकर बताया कि तीन-चार अज्ञात महिलाओं ने उनका पर्स चोरी कर लिया है। पर्स में 25 हजार रुपये नकद,आधार कार्ड और बैंक पासबुक था। मामले को ठेठईटांगर थाना कांड संख्या 63/2025 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बेलाटोली के पास एनएच पर तेज रफ्तार से आती स्कॉर्पियो (सीजी 15डीके-6086) को रोका गया।

वाहन में सवार पाँच महिलाएं और एक पुरुष की तलाशी लेने पर वादिनी का आधार कार्ड, पासबुक और कुल 33,120 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में सभी आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे समूह बनाकर सिमडेगा सहित आसपास के जिलों के बाजार-हाट में पाकेटमारी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

गिरफ्तार आरोपी मेंअशोक तिग्गा, राजकुमारी गिरी, पुकी गिरी, सुगंती गिरी, सुनीता बैरागी और सुमनी गिरी। इनके पास से स्कार्पियो वाहन 33,120 रुपये नकद,आधार कार्ड,पासबुक और पाँच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से बाजारों में हो रही पाकेटमारी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित