शिवपुरी , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में माधव टाइगर रिजर्व की एक बाघिन ने एक गाय को अपना शिकार बना लिया।

सुरवाया थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में माधव टाइगर रिजर्व से निकल कर आई एक बाघिन ने एक गाय का कल शाम शिकार किया। बाद में ग्रामीणों को देखकर बाघिन जंगल में चली गई।

टाइगर रिजर्व सूत्रों ने आज बताया कि ग्राम सरदारपुर के पास एक बाघिन द्वारा एक गाय का शिकार किए जाने की सूचना मिली है। ये गांव टाइगर रिजर्व की सीमा के पास ही स्थित है। पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित