बागेश्वर/नैनीताल , नवंबर 09 -- उत्तराखंड के बागेश्वर में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप के झटके 02.40 मिनट पर महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र बागेश्वर बताया जा रहा है और उसकी गहराई 10 किमी थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित