जयपुर , दिसंबर 10 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े गुरुवार को यहां आयोजित जयपुर टाइगर फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे।

चार दिवसीय सातवें जयपुर टाइगर फेस्टिवल में सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक फोटो-स्केच प्रदर्शनी, वर्चुअल शो, स्टोरी टेलिंग, पंचतंत्र कथाएं, साहित्यिक संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ओपन स्टेज सहित कई विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल में न केवल कला, संगीत और लोक परंपरा का खूबसूरत संगम होगा बल्कि बाघ संरक्षण, एथिकल सफारी, प्रकृति-प्रेम और जिम्मेदार पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित विशेष चर्चाएँ भी होंगी। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

फेस्टिवल में प्रतिदिन 10 बजे से योगा सेशन भी होगा। पहले दिन नीरज चंद्रा स्टोरी टेलिंग, उमा जोशी पंचतंत्र कथाओं का सेशन लेंगी। ओपन स्टेज के बाद सायं चार बजे से उद्घाटन समारोह होगा, इसके बाद राजस्थानी संगीत संस्था सजेगी। 12 दिसंबर को सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक नीरज चंद्र का स्टोरी टेलिंग सेशन होगा। आरुण्या प्रशार 'एथिकल सफारी' पर कविता एवं अभिनय की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद उमा जोशी पंचतंत्र कथाओं का सेशन लेंगी। दर्श पेसवानी 'प्रीकर्शन पल्स' सेशन लेंगे। ओपन स्टेज के बाद आरपीएस सिद्धांत शर्मा का स्टोरी टेलिंग सेशन होगा। शाम पांच से साढ़े सात बजे तक युवा कलाकार राहगीर अपनी कविताओं और गीतों से संगीतमय महफिल को गुलजार करेंगे।

तेरह दिसंबर को योग और स्टोरी टेलिंग सेशन के बाद पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर सुब्बैया नल्ला मुत्थु, फोटोग्राफर अपारूपा डे, संगीतकार और गायक अभिषेक रे टॉक शो में अपने विचार रखेंगे। बाघों पर गौरव नक्रा की पुस्तक का विमोचन भी इस दौरान होगा। 'बाघ' नामक पुस्तक पर अभिषेक रे संवाद व स्टोरी टेलिंग सेशन लेंगे। पंचतंत्र कथा सेशन के बाद सायं पांच से साढ़े सात बजे तक डॉ. रीला होता एवं टीम के कलाकार ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगे, म्यूजिक परफॉर्मेंस के साथ शाम का समापन होगा। 14 दिसंबर को योगा शो, स्टोरी टेलिंग, पंचतंत्र कथा, ओपन स्टेज के बाद अपराह्न तीन से सायं चार बजे तक सुब्बैया नल्ला मुत्थु मास्टर क्लास लेंगे। कथक की मनोरम प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित