जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को यहां मुलाकात की।
श्री देवनानी ने श्री बागडे से लोकभवन में यह मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित वर्ष 2026 का विशेष कैलेंडर भेंट किया। श्री देवनानी ने इस दौरान बताया कि इस कैलेंडर में राष्ट्रगीत के इतिहास और रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय से जुड़ी जानकारी और चित्र शामिल किये गये हैं।
श्री देवनानी ने राज्यपाल को अपनी पुस्तक "सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि" भी भेंट की। राज्यपाल ने पुस्तक की बधाई देते हुए वन्दे मातरम् गीत के आलोक में विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर प्रकाशित वन्दे मातरम् कैलेंडर और विषय सामग्री की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित