बहराइच, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के देहात कोतवाली इलाके में स्थित सरस्वती नगर में मामूली विवाद में दबंग ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है ।

पुलिस उपाधीक्षक नगर पहुँप सिंह ने बताया कि नई बस्ती सरस्वती नगर के रहने वाले कृष्ण कुमार द्विवेदी सोमवार की देर रात इलाके में स्थित दुर्गा पंडाल में हो रहे जागरण को सुनने के लिए गए थे । तभी इसी इलाके का रहने वाला हर्षित श्रीवास्तव नाम ने उनके सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी । जब उन्होंने उसे हटाने को कहा था , तो नाराज युवक ने उनपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गया।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्त की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित