बैतूल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 18 साल के एक किशोर की मौत हो गई।

घोड़ाडोंगरी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेखा यादव (45) और उनका बेटा सुधांशु यादव (21) स्कूटी से बैतूल से पाढरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक, जिस पर अरुण इवने (18) और सनोज कुमरे सवार थे, उनकी स्कूटी से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर में अरुण इवने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरुण के साथ बाइक पर मौजूद एक अन्य युवक ने शराब पी रखी थी। हादसे के बाद घायल होने के बावजूद वह अस्पताल से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल रेखा यादव और सुधांशु यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का घोड़ाडोंगरी में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित