वडोदरा , दिसंबर 11 -- पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस - दुर्गापुरा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
रेलवे की ओर से गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा तथा यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस - दुर्गापुरा स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09604 बांद्रा टर्मिनस - दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल (एक फेरा): ट्रेन संख्या 09604 बांद्रा टर्मिनस - दुर्गापुरा स्पेशल शुक्रवार, 12 दिसम्बर को बांद्रा टर्मिनस से 1820 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1440 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित