बांदा , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पुलिस निरीक्षक व एक उप निरीक्षक सहित 151 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण कर उन्हें विभिन्न स्थानों में तैनात किया गया।

स्थानांतरण सूची में 11 हेड कांस्टेबल शामिल है और 10 पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया। शुक्रवार को पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह को मरका थाना का प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह को बदौसा थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित