बांदा , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश के बांदा में 26 लाख रुपए की लागत के खोए हुए 130 मोबाइल फोन बरामद कर सोमवार को उनके स्वामियों को सौंपे गए।

साइबर क्राइम थाना और कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बरामद 130 मोबाइल को आज अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोने के बाद मिले मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल गए और सभी मोबाइल धारकों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित