बांदा , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने पिता व भाई के साथ दूसरे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविश टॉक ने दलबल के साथ घटना का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच व फील्ड यूनिट ने साक्ष्यों का संकलन किया गया।

पुलिस के अनुसार आज अपराह्न त्रिवेणी गांव में यह घटना उस समय हुई जब मुन्ना यादव (62) गांव में आयोजित दिवाली नृत्य को देखने जा रहा था। कि पुरानी रंजिश के चलते मनीष ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रास्ते में उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल मुन्ना यादव को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहायक पुलिस अधीक्षक/पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविश टॉक ने बताया कि मृतक मुन्ना यादव और मुख्य आरोपी पिल्लू उर्फ मनीष दोनों हिस्ट्री शीटर है। घटना का मुख्य कारण वर्चस्व की पुरानी रंजिश है। घटना का मुकदमा सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित