बांदा , नवंबर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस से खजुराहो के लिए रवाना नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बांदा में शनिवार को भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
वंदे भारत ट्रेन जैसे ही अपराह्न बांदा रेलवे स्टेशन पहुंची, अपार भीड़ ने ट्रेन चालक सहित सभी स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आठ कोच की भगवा रंग में सजी सजाई ट्रेन को फूल मालाओं से लाद दिया। खूब मिठाइयां बांटी गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के उत्साहित नारों से संपूर्ण रेलवे प्रांगण राष्ट्रमय में हो गया। बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सपा सांसद कृष्णा देवी पटेल, भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर बांदा से महोबा- खजुराहो के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे प्रांगण में विशाल सांस्कृतिक एवम् राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह ट्रेन नए भारत के संकल्प का प्रतीक है। इससे बुंदेलखंड क्षेत्र के पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र सरकार की यह देन विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और बुंदेलखंड के निर्माण से देश मजबूत होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित