बांदा , नवंबर 11 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को भतीजी के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि खौंड़ा गांव निवासी एक युवक ने अपने पिता और व साथी के सहयोग से दो नवम्बर को भैंस के चारा खा लेने के पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवती को फावड़े की जड़ से पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की सूचना पर तत्काल घायल को उपचार जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित