बांदा , दिसंबर 5 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर तत्काल मौके में दलबल के साथ पहुंची सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक ने घटना स्थल का विधिवत निरीक्षण कर घटना के कारण का पता लगाने के लिये जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार कालू कुआं क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सोनी (40) मोटरसाइकिल का मैकेनिक था। गुरुवार रात्रि लगभग 11:00 बजे उसने घर के अंदर पिस्तौल से अपनी कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुन स्वजन और पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंच उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है। मौके पर मृतक के परिजनों द्वारा आत्महत्या की बात बताई गई। पुलिस द्वारा घटना का विस्तृत निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित