बांदा , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौन्ध थाना क्षेत्र में पुलिस ने उड़ीसा प्रांत से एक ट्रक में लाया गया तीन करोड रुपए कीमत का अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार भी किया जबकि मुख्य गांजा तस्कर और ट्रक कंडक्टर फरार बताए गए। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने गुरुवार अपराह्न आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि बीती देर रात्रि गांजा तस्करी की सूचना पर एसओजी और मटौन्ध थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान गोयरा मुगली मोड़ पर एक ट्रक को रोका गया, जिसमे ट्रक के ऊपर की नारियल रस्सी लदी मिली। जब ऊपर लदी नारियल रस्सी हटाकर तलाशी की गई। तब ट्रक में लदा 8 कुंतल 1 किलो ग्राम सूखा अवैध गांजा 27 बोरों में भरा, जिसकी बाजार में लगभग 3 करोड रुपए की कीमत है, बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ट्रक कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा प्रांत से बिहार और मध्य प्रदेश होकर बांदा पहुंची। बाद में गांजे की खेप बांदा के बबेरू कस्बे के निवासी कथित गांजा तस्कर अंजनी तिवारी के निर्देश पर महोबा भेजी जा रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित