बांदा , दिसंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक किसान सहित दो व्यक्तियों की कथित रुप से ठंड लगने से मौत हो गयी जबकि 11 अन्य बीमार हो गए।
पुलिस ने बताया कि कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के दीपाउसी गांव निवासी ट्रक चालक राज बहादुर निषाद (50) अपने खलासी परमेश्वरी के साथ फैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा बालू खदान मोरम लेने आया था, जहां ठंड की चपेट में आने से उसकी तबियत खराब हो गई। ठंड से जकड़ जाने पर उसे तत्काल उपचार के लिये सीएससी जसपुरा ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित