बांदा , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी। उसका क्षत विक्षत शव जंगल में पड़ा मिला है।

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है जिसके सिर,गले , गाल में धारदार हथियार के वार के कई निशान मिले हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर घटना के भौतिक व वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए।

उन्होंने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने हुए के लिये कई टीमों का गठन किया गया। शव के शिनाख्त कराने के प्रयास तेज किए गए। शव की पहचान के बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित