बांदा, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपरान्ह एक युवक ने हासिया मार मार कर अपने पिता की हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विस्तृत जांच शुरू कर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि काजीपुर गांव निवासी बब्बू निषाद और उसका युवा पुत्र अनिल निषाद दोनों ही शराब के नशे के आदी थे। वे सदैव आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। इसी क्रम में आज अपराह्न पिता पुत्र ने शराब के नशे में एक दूसरे से लड़ना शुरू किया। तभी अनिल निषाद ने हसिया से पिता के ऊपर वार शुरू किया और हसिया से पेट में कई बार प्रहार किया। जिससे वह गंभीर घायल होकर जमीन में गिर पड़ा। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि अनिल निषाद को आला कत्ल हसिया सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित