बांका , जनवरी 08 -- बिहार में बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचल कर एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा ने गुरूवार को बताया कि पंजबारा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह बुधवार की रात गश्त के दौरान पंजवारा चौक के समीप रोड पार कर रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ गांव के निवासी थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित