बहराइच , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी इलाके में शनिवार को घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण पर सियार ने हमला कर दिया। घटना की चीख सुनकर जब आसपास के ग्रामीण दौड़े तो सियार वहां से भाग गया, लेकिन इसी दौरान गांव के कुत्तों ने उसे घेर कर मार डाला।
सूत्रों के मुताबिक, साईं गांव के रहने वाले जमालू (55) अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने उनके हाथ पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर सियार जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन कुछ दूरी पर गांव के कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप जानवर की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित