बहराइच , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में हांडा बसहरी हाईवे पर साड़ से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि शकील (35), मुबारक (40) और जलालुद्दीन (32) रिसिया क्षेत्र से लौट रहे थे कि उनकी बाइक एक सांड़ से टकरा गयी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शकील को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो घायलों का उपचार शुरू किया। दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित