बहराइच , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में गुरुवार सुबह एक यात्री बस के पलटने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजी बस पंजाब से यात्रियों को लेकर बहराइच होते हुए श्रावस्ती जा रही थी कि भोर करीब चार बजे नानपारा बाईपास पर स्थित मलंग पुरवा के पास सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित