बहराइच , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र के अलीनगर कला गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे अलीनगर कला निवासी जाकिर अली (35) का खून से लथपथ शव उनके ही बरामदे में पड़ा मिला। उस समय परिजन घर के अंदर सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि जाकिर की हत्या कहीं और कर शव को बरामदे में फेंका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित