बहराइच , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के गोडहिया नंबर 3 इलाके में गुरुवार सुबह एक तीन साल की मासूम बच्ची को भेड़िया उठा ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन सक्रिय हो गए, लेकिन जंगली जानवर गन्ने के खेत में घुस जाने के कारण उसकी तलाश करना मुश्किल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, गोडहिया नंबर 3 के मजरा लोधन पुरवा के निवासी संतोष की तीन साल की बेटी जाह्नवी सुबह करीब दस बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक, एक भेड़िया उसे अपने जबड़ों में दबाकर उठा ले गया। उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े, लेकिन जानवर का कोई भी पता नहीं चल सका।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेजर ओंकार यादव के नेतृत्व में वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को उठाने वाला जानवर भेड़िए के अलावा लकड़बग्घा या तेंदुआ भी हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित