बहराइच , अक्तूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बुधवार तड़के भेड़ियों ने दो बच्चों सहित तीन लोगों पर हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पहला हमला तड़के तीन बजे गोडहिया नंबर-1 ठगपुरवा गांव में हुआ, जहाँ महादेव गौतम की पत्नी घर के आँगन में सो रही थीं। भेड़िए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद, कैसरगंज इलाके के कोदई गांव की रहने वाली पांच वर्षीय वंशिका भी भेड़िए के हमले का शिकार बनी। घायल बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

कैसरगंज के ही साईपुरवा गांव के रहने वाले छह वर्षीय कृष्णा पुत्र राजेश पर भी भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। इन ताबड़तोड़ हमलों से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और भेड़ियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, भेड़िए कैसरगंज क्षेत्र के कछार वाले इलाकों में हमला करते हैं और फिर दलदली रास्तों से होकर दूसरी तरफ निकल जाते हैं। जब तक वन विभाग की टीमें दलदली मिट्टी से बने रास्तों को पार करके उस पार पहुंचती हैं, तब तक भेड़िए वन विभाग की पहुंच से काफी दूर चले जाते हैं।

वन विभाग की 20 से ज्यादा टीमें रात-दिन तलाशी अभियान चलाकर भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने की कोशिशों में जुटी हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है, और इलाके में भेड़ियों का आतंक बना हुआ है। वन विभाग की टीमें ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को सुरक्षित रखने की सलाह दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित