बहराइच , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा तहसील स्थित बेलामकन गांव में चकबंदी का कार्य पूरा होने के बाद भी किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है।

इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने नगर में धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने किसानों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ग्राम में चकबंदी का कार्य पूरा होने के बावजूद किसानों को अभी तक खतौनी में दर्ज चकों पर कब्जा नहीं मिल सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के दबंग किसानों की जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं और किसान लगातार चकबंदी और राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं।

तिवारी ने आगे कहा कि इसके बावजूद जमीनों की पैमाइश नहीं कराई गई है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। इसी को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इस प्रदर्शन के दौरान यूनियन के महासचिव संतोष जायसवाल, सचिव राम गोपाल प्रजापति, राधेश्याम तिवारी, बृजेश पाठक, प्रदीप सिंह, हरिराम गुप्ता, दिनेश गौतम, ओंकार गुप्ता, निशा कुमारी, कुसुमा देवी समेत बड़ी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी जमीनों पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित