बहराइच , अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बुधवार सुबह एक बाघ ने चलती मोटरसाइकिल पर हमला कर दिया और उसमें सवार बुजुर्ग महिला,उनकी पोती और एक बैंक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बर्दिया गांव निवासी गुलाम हाफिज अपनी मां सफीकुन (60) और भतीजी खतीजा (10) को इलाज के लिए चफरिया ले जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे वे बिछिया से लगभग 500 मीटर दूर जंगल के पास पहुंचे, तो अचानक एक बाघ सड़क पर आ गया और उसने सफीकुन व खतीजा पर हमला कर दिया।

गुलाम हाफिज ने तुरंत बाइक रोककर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अन्य राहगीर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच, बिछिया की ओर जा रहे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी रामू (55) भी बाघ के हमले का शिकार हो गए। बाघ ने उनकी मोटरसाइकिल पर भी हमला कर दिया, जिससे रामू गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में दादी सफीकुन और पोती खतीजा के पैर और सिर में गहरे घाव आए हैं। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सुजौली ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें निजी वाहन से सीएचसी पहुंचाया गया। बैंक कर्मचारी रामू के पैर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से लखीमपुर जिले के रमियाबेहड़ सीएचसी ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित