बहराइच , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक यात्री बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस में सवार दस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि बस में सवार अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब छह बजे कोदही की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली और बौंडी की तरफ से आ रही बस के बीच सेमगढ़ा चौराहे पर हुआ। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए।

बौंडी थाना प्रभारी टी एन मौर्य ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बस बरेली में स्थित मनोना धाम से बहराइच लौट रही थी जब यह दुर्घटना घटी। ट्रैक्टर चालक सतीश को गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मामूली रूप से घायल यात्रियों को जल्द ही दूसरे वाहनों द्वारा वापस घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित