बहराइच , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दीवानपुरवा में बुधवार दोपहर को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार, यह शव खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला ग्राम पंचायत के दीवानपुरवा गांव के पास स्थित एक मरघट के पास शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने खेत में काम करते समय शव को देखकर प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार वर्मा को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आनंद सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा गया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान धनीराम यादव (32) के रूप में हुई है, जो संकल्पा राजापुर कला का निवासी था। धनीराम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित